गोट फॉर्म में लगी आग, बकरियां एवं उनके बच्चे झुलसे, अन्य सामान भी जलकर खाक

रेहटी। तहसील के ग्राम विपदा स्थित एक गोट फॉर्म में आग लगने से करीब 40 बकरियां एवं उनके 10 से अधिक बच्चे झुलस गए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा, डीबीआर सेटअप, प्लास्टिक का तिरपाल सहित कई अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। आगजनी से करीब एक लाख रुपए से अधिक के नुकसान का आंकलन है। जानकारी के अनुसार फरियादी सुभाष साहू पिता शंकर लाल साहू उम्र 54 साल निवासी बायां ने थाना रहटी में आकर सूचना दी कि उनका रॉयल गोट फॉर्म के नाम से ग्राम विपदा में फार्म हाउस है। पिछले दिनों उसमें आगजनी की घटना हो गई। इससे वहां 40 से अधिक बकरियां एवं उनके बच्चे झुलस गए। आग की सूचना मिलने पर वहां पहुंचकर आग बुझाई एवं बकरियों एवं उनके बच्चों को सुरक्षित किया। आग से कई अन्य सामान भी जल गया है। एक अनुमान के मुताबिक एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। इस मामले में रहटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version