सीहोर नगर पालिका परिषद की हुई पहली बैठक, 16 मुद्दों पर हुई चर्चा, सभी पास किए

अब नदी चौराहा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के नाम से जाना जाएगा

सीहोर। बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब नदी चौराहा हॉस्पिटल चौराहा का नाम बदला जाए और वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित करने एवं चौराहे का नाम रानी अवंती बाई के नाम से करने पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद सभी पार्षदों और परिषद ने सहमति देकर ध्वनिमत से पार्षदों ने आदेश पारित किया गया।
बुधवार को नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, सीएमओ योगेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य पार्षदगण व नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे। सम्मेलन में कुल 16 मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पार्षदों द्वारा ध्वनि मत से सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए। पारित किए नए प्रस्तावों में वार्ड क्रमांक एक में सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण लागत 87 लाख 92 हजार, वार्ड क्रमांक 24 में 29 लाख 65 हजार 456 रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट एवं नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 29 में 31 लाख 28 हजार 25 रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण, सीएम मानिट अनुसार 500 सीटर आॅडिटोरियम व रेशम केंद्र के पास मल्टीपर्पज स्विमिंग पूल निर्माण पर के लिए निकाला गई निविदा में त्रुटि होने के से ई निविदा निरस्त करते हुए पुन: ई निविदा आमंत्रण की स्वीकृति बाबत विचार, अमृत 2-0 अंतर्गत नगर की जल प्रदाय योजना के सुदृढ़ीकरण एवं शिवम नदी के पुन: नवीनीकरण कार्य के डीपीआर की संस्कृति बाबत विचार, पुरानी जेल परिसर की भूमि एवं अन्य भूमि आवंटन हेतु मांग पत्र कलेक्टर को दिए जाने, वृक्षों की कटाई के संशोधन नजारे के संबंध में विचार, नगर गौरव दिवस आयोजन के संबंध में तिथि निर्धारण करने, मंडी पानी की टंकी की दुकान क्रमांक 3 की निविदा में प्राप्त स्वीकृति के संबंध में विचार, गंगा आश्रम शापिंग कॉम्प्लेक्स दुकान क्रमांक 3 की निविदा में प्राप्त कर स्वीकृति के संबंध में, एमपी भवन क्रमांक 1 की विक्रय अनुमति, ईडब्ल्यूएस भवन क्रमांक 14 के विक्रय अनुमति की स्वीकृति, वार्ड क्रमांक 15 में सामुदायिक भवन बंशकार समाज निर्माण के संबंध में विचार करके इन प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किया गया।

Exit mobile version