उपसरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन सीहोर विकासखंड में कल

उपसरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन सीहोर विकासखंड में कल

सीहोर। जिले की समस्त विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में उपसरपंचों के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 24 जुलाई 2022 से प्रारंभ किए जाएंगे। ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन सीहोर विकासखंड में 24 जुलाई 2022 को, दूसरे चरण का सम्मिलन इछावर एवं नसरूल्लागंज विकासखंड में 25 जुलाई 2022 को एवं तीसरे चरण का सम्मिलन आष्टा एवं बुधनी विकासखंड में 26 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का सम्मिलन सीहोर, इछावर एवं नसरूल्लागंज विकासखंड में 27 जुलाई 2022 को एवं दूसरे चरण का सम्मिलन आष्टा एवं बुधनी विकासखंड में 28 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 29 जुलाई 2022 को होगा।
उपसरपंच पद के चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण-
उपसरपंच पद के निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए जिले की सभी जनपद पंचायतों में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र भरने, पत्रों की संवीक्षा, मतपेटी तैयार करने सहित सभी मतदान प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।