भारत हॉस्पिटल में हुआ झंडावंदन, मरीजों को किया फलों का वितरण
नगर परिषद की उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा ने फहराया तिरंगा
Sumit Sharma
रेहटी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेहटी नगर में सर्वसुविधायुक्त भारत हॉस्पिटल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडावंदन किया गया। हॉस्पिटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेहटी नगर परिषद की उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा मौजूद रहीं। उन्होंने भारत हॉस्पिटल में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के लिए सभी को कुछ न कुछ करना चाहिए। हर व्यक्ति अपनी देशभक्ति का जज्बा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में काम करके भी दिखा सकता है। यही जज्बा भारत हॉस्पिटल ने भी दिखाया है। आज रेहटी नगर सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों कोे बेहतर एवं सर्वसुविधायुक्त मेेडिकल की सुविधाएं उपलब्ध कराकर भारत हॉस्पिटल ने अपनी देशभक्ति दिखाई है। आज बेहतर, विश्वसनीय मेेडिकल की सुविधा मिलना भी बेहद मुश्किल कार्य है, लेकिन भारत हॉस्पिटल ने अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए नगरवासियोें, क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के क्षेेत्र में बेहतर, सुलभ एवं सस्ती मेेडिकल सुविधा उपलब्ध कराकर अपनी देशभक्ति भी दिखाई है। इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक अशोक चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, सतीश चौहान सहित हॉस्पिटल के संरक्षक शिवनारायण चंद्रवंशी, अनिल चौहान, डॉ. शुंभाकर बर्मन, डॉ. विनोद यादव सहित हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा मरीजों को फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव शर्मा, स्टाफ में रितु नागर, संदीप विश्वकर्मा, रविंद्र मेहरा, रंजनी अलावा सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। यहां बता दें कि भारत हॉस्पिटल में 24 घंटे सेवा प्रदान करने केे साथ ही यहां पर सोनोग्राफी, ऑपरेशन, एक्स-रे, आईसीयू, पैथोलॉजी सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। भारत हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर निःशुल्क जांच शिविर लगाकर मरीजों की जांच की जाती है एवं उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधाएं, दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है।