अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय ने किया जरूरतमंदों को भोजन वितरण

सीहोर। शहर के तहसील चौराहा स्थित प्राचीन मनकमेश्वर महादेव मंदिर और प्राचीन गणेश मंदिर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने पूजा-अर्चना करने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर अनेक जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए। इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि भारत में संसाधनों की कोई कमी नहीं है साथ ही यहां अवसरों की भी कोई कमी नहीं हैद्ध अगर प्रतिभा और लगन के साथ आपकी किस्मत का साथ मिले तो आप आगे बढ़ सकते हैं। गरीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए एक साथ कदम बढ़ाए एवं आर्थिक रूप से कमजोर बंधुओं का सहयोग करने का संकल्प ले। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राय के साथ वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र नागर, पवन अरोरा, कृष्ण पांडे, भगवान सिंह चंद्रवंशी, प्रेम राय आदि शामिल थे।