भारत हॉस्पिटल में लगा हृदय रोग सहित अन्य बीमारियों का नि:शुल्क शिविर, सैकड़ों मरीजों ने कराई जांच

रेहटी। नगर के अत्याधुनिक भारत हॉस्पिटल द्वारा रविवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन विकास हार्ट केयर यूनिट भोपाल के साथ संयुक्त रूप से किया गया। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने अपने हार्ट, शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांचें करवाई। शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता, सलकनपुर मंदिर समिति के सदस्य एवं नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर रामगोपाल टेलर, गजराज सिंह चौहान पार्षद, नवल रघुवंशी पूर्व सरपंच, भागीरथ सिंह मंडलोई सरपंच ग्राम पंचायत मकोड़िया, राजेश सिंह राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो, शिवनारायण, अनिल चौहान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर की गई। इसके बाद भारत हॉस्पिटल के संचालकों अशोक कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान एवं दीपक चंद्रवंशी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान विकास हार्ट केयर यूनिट के डॉक्टर विकास चतुर्वेदी एमडी मेडिसिन डीएम कार्डियोलॉजी का भी पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को जहां फल वितरित किए गए तो वहीं अस्पताल में जांच के लिए आए मरीजों के हृदय रोग से संबंधित ईसीजी, शुगर, बीपी सहित अन्य जांचें की गर्इं। जांच के बाद मरीजों को बेहतर इलाज की सलाह दी गई एवं जरूरी टिप्स भी डॉक्टरों द्वारा दिए गए। इस मौके पर भारत हॉस्पिटल के संचालक अशोक चंद्रवंशी, धर्मेंद्र दीवान, दीपक चंद्रवंशी सहित केशव मालवीय मार्केटिंग मैनेजर, सतीश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, हरदीप यादव, रीतु नागर, फूलन यादव, रजनी, निकिता, ज्योति सेंडिया सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।