पॉवरमेक द्वारा दी जा रही है नि:शुल्क पेयजल सेवा

रेहटी। नवरात्रि में मां बिजासन धाम सलकनपुर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु, भक्तों के लिए पावरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा नि:शुल्क पेयजल व्यवस्था की गई है। पावरमेक कंपनी द्वारा हर वर्ष दोनों नवरात्रि में पानी का स्टाल लगाकर नि:शुल्क पेयजल वितरित किया जाता है। हालांकि कंपनी समय-समय पर अपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सफाई अभियान सहित अन्य अभियान चलाती है, लेकिन नवरात्रि के अवसर पर कंपनी द्वारा नि:शुल्क पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मां बिजासन धाम सलकनपुर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों को परेशानी न आए, उन्हें पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके इसको लेकर कंपनी यह व्यवस्था बनाती है। इस दौरान पावरमेक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों में विनोद कुमार, मल्लिकार्जुन, किशोरजी, अनिल सोलंकी, संजेश तिवारी, गजेंद्र यादव, आशुतोष, लखन नागर, यशवंत, शुभम सहित अन्य स्टाफ भी यहां पहुंचकर सेवा कार्य करते हैं।