गणेशोत्सव: सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर परिसर में होगा भव्य मेले का आयोजन

आयोजन की तैयारियोें कोे लेकर चल रही कवायद

सीहोर। विक्रमादित्य कालीन प्राचीन ऐतिहासिक चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर सिद्धपुर सीहोर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 31 अगस्त गणेश चतुर्थी बुधवार से अनंत चर्तुदशी 9 सितंबर शुक्रवार तक भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण मेला व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए पंडित हरीशचंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष पूजा एवं व्यवस्था आचार्य पं. पृथ्वी वल्लभ दुबे, पं. हेमंत वल्लभ दुबे, पं. जयेन्द्र वल्लभ दुबे व पं. ज्योतेन्द्र वल्लभ दुबे द्वारा संपन्न की जाएगी। मेले में इस वर्ष सागर व भोपाल के बड़े-बड़े झूले, दुकानें, मनोरंजक खेल तमाशे, आकर्षक आयटम मेले की शोभा बढ़ाएंगें। भगवान श्रीगणेश का प्रतिदिन नित्य नया श्रृंगार किया जाएगा तथा विशेष आकर्षक मनमोहक श्रृंगार के दर्शन श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगे।
मनाया जाएगा श्रीगणेश जन्मोत्सव-
बुधवार गणेश चतुर्थी को प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक भगवान श्रीगणेश का महाअभिषेक पूजन चलेगा तथा सुबह 6 बजे के बाद दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश बंद हो जाएगा। दर्शन व्यवस्था सभा मंडप मूषक हाल से प्रारंभ हो जाएगी। दोपहर 12 बजे जन्म महाआरती होगी तथा मेला आरंभ होगा। अनंत चतुदर्शी तक लगातार प्रतिदिन सामूहिक सभी के लिए दर्शन उपलब्ध रहेंगे।