गौरव सनी महाजन का जन्म दिवस मनाया जाएगा, कार्य मंगलम भवन में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम  

सीहोर. विधानसभा क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ जन जन के नेता लोकप्रिय नेता गरीबों मजदूरों किसानों हर वर्ग के लाडले नेता गौरव सनी महाजन का जन्म दिवस मनाया जाएगा। भोपाल नाका स्थित कार्य मंगलम भवन में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम। परंपरा के अनुसार गौरव सन्नी महाजन अपने जन्म दिवस की शुरुआत शुक्रवार को चिंतामन श्री गणेश मंदिर हनुमान फाटक मंदिर मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे यहां पर विधिवत भगवान की पूजा-अर्चना करेंगे तत्पश्चात अपने माता-पिता और वरिष्ठ जनों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। दोपहर 12:00 बजे गौरव सन्नी महाजन कार्य मंगलम पहुंचेंगे यहां पर शहरी और ग्रामीण अंचलों से आने वाले हजारों समर्थकों कार्यकर्ताओं से जन्म दिवस की बधाई शुभकामनाएं आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करेंगे। लोकप्रिय गौरव सन्नी महाजन का जन्म दिवस उनके समर्थकों के द्वारा मनाने की तैयारी 1 सप्ताह पूर्व से की जा रही थी शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर भव्य स्वागत द्वार लगाए गए हैं तो इधर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नगरों कस्बों और ग्रामीण अंचलों में भी बैनर पोस्टर होर्डिंग लगाए गए हैं। अनेक स्थानों पर उनके समर्थकों के द्वारा केक भी काटे जाएंगे तो दूसरी और गुरुवार को ही शहर के सभी पुष्प विक्रेताओं को फूलों के आर्डर दे दिए गए हैं। तो इधर कार्य मंगलम गार्डन में भी भव्य तैयारियां की गई हैं यहां पर सैकड़ों समर्थकों कार्यकर्ताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी नवरात्रा को देखते हुए की गई है जिससे कि किसी भी श्रद्धालु समर्थकों भक्तों को परेशानी उत्पन्न नहीं हो। जन जन के नेता गौरव सन्नी महाजन को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से भी उनके समर्थकों के द्वारा लगातार जन्मदिवस की बधाई शुभकामनाएं दी जाती रही है अब यह सभी लोग कार्य मंगलम भवन में पहुंचेंगे। इधर व्यक्तिगत मिलकर भी अनेक समर्थक गौरव सन्नी महाजन को जन्म दिवस की बधाई शुभकामनाएं दे चुके हैं और लगातार यह क्रम जारी है गौरव सन्नी महाजन मित्र मंडी के द्वारा शहरवासियों शुभचिंतकों और गणमान्य नागरिकों को कार्य मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।