6 माह पहले आनलाइन आडिशन दिया, अब चुनी गई मिस एमपी

सीहोर की बेटी बनी स्टार फेस आफ इंडिया की फस्ट रनर अप और मिस एमपी

सीहोर। कड़ी लगन और मेहनत के साथ यदि थोड़ी सी किस्मत साथ दे दे तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कुछ सिद्ध करके दिखाया है सीहोर की बेटी और हाल ही में स्टार फेस आफ इंडिया की फस्ट रनर अप और मिस एमपी चुनी गर्इं प्रियंका राय ने, जिन्होंने मात्र 6 माह पहले आॅनलाइन आॅडिशन के साथ इस सफर की शुरूआत की थी, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत एवं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से 6 माह में ही उपलब्धि हासिल कर ली।
उदयपुर में हुए स्टार फेस आॅफ इंडिया का फैशन शो में सीहोर की बेटी ने स्टार फेस आॅफ इंडिया की फस्ट रनर अप और मिस एमपी का खिताब जीता है। प्रियंका राय का सफर 6 महीने पहले आनलाइन आडिशन से शुरू हुआ था। उसके बाद उनका चयन ग्रेंड फिनाले में हुआ और ग्रेंड फिनाले में मिस एमपी और मिस इंडिया फस्ट रन अप जीतकर वो स्टार फेस आॅफ इंडिया की रनर बनी है। मध्यप्रदेश से करीब 25 लड़कियों का चयन हुआ था, जिसमें मिस प्रियंका राय ने ये खिताब अपने नाम किया। मिस एमपी बनने पर शहर के विधायक सुदेश राय, समाजसेवी अखलेश राय, राकेश राय, बंटी राय, अरुणा राय, राजकुमार जायसवाल, सीताराम यादव और परिवार के अन्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं, प्रियंका कस्बे निवासी ब्रजेश राय की पुत्री है।

Exit mobile version