गायों में लंपी बीमारी के लक्षण दिखने पर इस नंबर पर दे सूचना

सीहोर। जिले में लंपी बीमारी से संक्रमित पशु मिल रहे हैं। वर्तमान में सीहोर नगर पालिका क्षेत्र एवं भैरूंदा नगर परिषद क्षेत्र तथा रेहटी में लंपी बीमारी से संक्रमित पशु पाए गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस भी रेहटी क्षेत्र में 5 नए संदिग्ध पशु पाए गए हैं। जिनका ब्लड सैंपल राज्य स्तरीय रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल से आई वैज्ञानिकों की टीम द्वारा लिए गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पशुपालकों, किसानों तथा ग्रामवासियों से अपील की है कि इस बीमारी के लक्षण पशुओं में दिखाई देने पर हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल कर सकते हैं तथा कलेक्टर कार्यालय के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9303628757 पर सूचना प्रेषित की जा सकती है। पशुपालक अपना नाम, पता तथा मोबाइल नंबर का उल्लेख करते हुए संक्रमित पशु के संबंध में सूचना व्हाट्सएप सकते हैं।