हार पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कहा- केकड़ों की तरह एक-दूसरे की टांग खींचना बंद करें

हार पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कहा- केकड़ों की तरह एक-दूसरे की टांग खींचना बंद करें

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
बुदनी विधानसभा में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा खेमे के प्रदर्शन एवं भाजपा प्रत्याशियों को मिली हार के बाद सरकार यानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान भी नाराज हैं। उनकी नाराजगी भी मंच से जाहिर हुई। मुख्यमंत्री ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियोें को मंच से ही नसीहत भी दे डाली कि उनकी संगठन पर पकड़ नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने केकड़ों का उदाहरण देते हुए कहा कि केकड़ोें की तरह एक-दूसरे की टांग खींचना बंद करें। सभी पार्टी हित में काम करें। पार्टी सिंबोेल को जिताएं न कि व्यक्ति विशेेष पर फोकस करें।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान शनिवार को नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन मेें रोड शो करनेे के लिए बुदनी विधानसभा के रेहटी पहुंचे थे। यहां पर रोड शो के बाद हुई सभा में मुख्यमंत्री ने मंच से ही पार्टी के पदाधिकारियोें एवं संगठन के वरिष्ठ नेताओं कोे सख्त लहजे में चेेतावनी दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से बुदनी विधानसभा में भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़कर पार्टी सहित संगठन की भी किरकिरी करवाई है वह ठीक नहीं है। संगठन स्तर पर यह उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के अलावा जो भी भाजपा का नेता चुनाव लड़ रहा है उसे समझाईश देें। यदि वह नहीं मानता हैै तोे उस पर कार्रवाई करनेे से भी परहेज नहीं करें। मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष रवि मालवीय को भी मंच से ही संगठन में सुधार के निर्देश दिए। उन्होेंने कहा कि संगठन पर पकड़ नहीं है, इसलिए इस बार चुनाव में भाजपा सेे एक ही वार्ड में कई-कई उम्मीदवार चुनाव लड़े और उसका खामियाजा हार के रूप में सामने आया।

Exit mobile version