8 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य कावड़ यात्रा, शामिल होंगे कार्तिकेय चौहान

8 अगस्त को निकाली जाएगी भव्य कावड़ यात्रा, शामिल होंगे कार्तिकेय चौहान

रेहटी। सावन मास के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को रेहटी तहसील के पावन पवित्र मां नर्मदा तट आंवलीघाट से टपकेश्वर तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान भी शामिल होंगे। कावड़ यात्रा श्रीहरि सामाजिक समिति के तत्वावधान में निकाली जाएगी। यात्रा की शुरूआत सुबह 10 बजे से होगी। इससे पहले मां नर्मदा का अभिषेक, पूजन किया जाएगा। इसके बाद कावड़िए अपनी-अपनी कावड़ में मां नर्मदा का जल भरकर जयघोष के नारों के साथ यात्रा की शुरूआत करेंगे।
कावड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा सावन मास के अंतिम सोमवार 8 अगस्त को निकाली जाएगी। इसमें कार्तिकेय चौहान भी शामिल होंगे। कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ज्यादा से ज्यादा शिवभक्त कावड़ यात्रा में शामिल हों, इसके लिए सभी से अपील भी की जा रही है। चेतन पटेल ने बताया कि कावड़ यात्रा आंवलीघाट से शुरू होगी, जो गांजिद, मुर्राह, धनकोट, पानगुराड़िया, नकटीतलाई होते टपकेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी। यहां पर भगवान टपकेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। उसके बाद महाआरती होगी और प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।
जगह-जगह होगा स्वागत-सत्कार-
कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत-सत्कार भी किया जाएगा। यात्रा मार्ग को पूरी तरह से शिवमय बनाया जाएगा। इस दौरान ढोल, नगाड़ों के साथ डीजे भी साथ चलेगा। शिवभक्त बम भोले के जयघोष के साथ यात्रा के साथ चलेंगे।

Exit mobile version