रेहटी। रेहटी तहसील की अंबर नदी में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। नरकंकाल की सूचना मिलने के बाद रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि नरकंकाल को डीएनए जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। रेहटी तहसील के ग्राम पीपलकोठा के पास अंबर नदी में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। दरअसल अंबर नदी में अब तक बारिश का पानी था, लेकिन बारिश का पानी उतरते ही वहां पर कुछ लोगों को मिट्टी में दबा हुआ नरकंकाल दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले पीपलकोटा गांव का एक युवक नदी में बह गया था। उस दौरान उसे खोजा भी गया, लेकिन पता नहीं चल सका। इस बार लगातार बारिश के कारण नदी में पानी आया तो नदी का कटाव हुआ और पानी उतरने के बाद अब लोगों को यह दिखाई दिया। रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि नरकंकाल की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। जो नरकंकाल मिला है उसका करीब 30 प्रतिशत हिस्सा ही मिल सका है। अब जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।