हिन्दू समाज एकजुट होगा तभी संगठित होगा : शिव राठौर

रेहटी में हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की बैठक

रेहटी। हिन्दू समाज को एकजुट करना आज की महत्ती जरूरत है। हिन्दू समाज एकजुट होगा, तभी संगठित भी हो सकेगा। समाज संगठित होगा तो रामराज्य की कल्पना साकार होगी। ये बातें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी की संयुक्त रूप से हुई बैठक में विभाग मंत्री शिव राठौर ने कही। बैठक का आयोजन रेहटी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में किया गया था।
बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि आज देश में रामराज्य की कल्पना को साकार करने की मुहिम चल रही है। इसके लिए हिन्दू समाज को एकजुट करना बेहद जरूरी है। बैठक में बड़ी संख्या में दुर्गा वाहिनी की बहनें भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह राजपूत, जिला मंत्री राजू भाई जाट, जिला प्रमुख, धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख मुकेश शर्मा, अर्चक पुरोहित, पंडित अशोक शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव, रेहटी के नगर अध्यक्ष जीवन सिंह ठाकुर, खंड संयोजक राजेश लखेरा, धर्मेंद्र नागर, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक संस्कृति रजक कपिल चौहान सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं दुर्गा वाहिनी की बहनें उपस्थित रहीं।