शौक के लिए हार्न किया था मोडिफाइड, पुलिस ने लगाया तगड़ा जुर्माना, दी समझाईश

सीहोर। अपने शौक के लिए बुलेट में हार्न मोेडिफाइड करवाना महंगा पड़ गया। दरअसल पुलिस ने इस पर तगड़ा जुर्माना लगाते हुए समझाईश दी है कि आगे से ऐसे हार्न न लगवाएं। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा वाहन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान नियमों की अनदेखी कर मार्ग को बाधित करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 11 चालान कर 11500 रुपए समन शुल्क जमा किया गया। वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट चालक पर हॉर्न मोडीफाइड करने पर 5 हजार रूपए का तगड़ा जुर्माना भी ठोका गया। वाहन चैकिंग के दौरान सुरक्षित यातायात संचालन हेतु उपस्थित आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को समझाइश देकर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्रधान आरक्षक चंदर, जितेंद्र सोनी, सरदार, बने सिंह एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

Exit mobile version