भोपाल। ग्रामीण क्षेेत्रोें की प्रतिभाओें एवं उनकेे कौशल को निखारने के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैैं। इनके उत्पादोें के लिए लगातार मार्केेटिंग की जा रही है, लेकिन विभाग केे जिम्मेेदार ही मेहनत पर पानी भी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भोेपाल का सामना आया है, जहां पर विभाग केे अंतर्गत गौहर महल में मृगनयनी एम्पोरियम का एक आउटलेट खोला गया है। इसके प्रभारी अरविंद शर्मा ड्यूटी के समय ही आराम करतेे नजर आ रहे हैं। वे ऑफिस समय में गहरी नींद ले रहे हैैं, जबकि गौहर महल मेें कई पर्यटक आतेे हैैं औैर वे मृगनयनी एम्पोरियम में सामान खरीदने भी आतेे हैैं, लेकिन यहां के प्रभारी इस तरह आराम फरमा रहे हैैं, जैैसे घर पर सोतेे हों।
आतेे हैैं देशी-विदेशी पर्यटक-
राजधानी के गौहर महल का अपना इतिहास रहा हैै। यहां पर बड़ी संख्या मेें देशी-विदेशी पर्यटक घूमनेे-फिरने के लिए आतेे हैं। इस दौैरान वे यहां पर सामानोें की खरीदारी भी करते हैं। गौहर महल में स्थित कुटीर एवं ग्रामोेद्योग विभाग का मृगनयनी एम्पोेरियम मेें भी पर्यटक बड़ी संख्या मेें पहुंचतेे हैैं। यहां पर देशी-विदेशी दोनों तरह के पर्यटक पहुंचतेे हैं, लेकिन यहां के प्रभारी अरविंद शर्मा यहां पर आराम फरमातेे नजर आ रहे हैैं। वे दिन मेें ही जमकर नींद ले रहे हैैं। यहां पर उनका वीडियोे भी बना लिया गया, लेकिन वे इस तरह मदमस्त होकर सो रहेे हैं कि उनकोे इसकी कोई परवाह नहीं।