पति, सास-ससुर एवं देवर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं, बच्चियों से भी नहीं दे रहे मिलने

- रेहटी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

रेहटी। पति, सास-ससुर और देवर शादी के बाद से ही प्रताड़ित कर रहे हैं। वे पांच लाख रुपए नकद, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान की मांग भी कर रहे हैं। ससुराल वाले दो नाबालिक जुड़वा बच्चियों से भी नहीं मिलने दे रहे हैं। मिलने पर शर्त रख रहे हैं कि पहले तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करो, उसके बाद मिलने दिया जाएगा। इनकी प्रताड़ना से मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। रेहटी थाने में सायना खां पति शाहरूख खां मांजरकुई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रेहटी पुलिस ने इस मामले में धारा 498ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मांजरकुई निवासी महिला सायना खां ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादी 7 मई 2017 को कलवाना निवासी शाहरूख खां के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले परेशान करने लगे। शादी के बाद उसे जुड़वां बच्चियां असरा व आयत खान भी हुर्इं, जिनकी उम्र 4 साल हैं। शादी में माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने के जेवर, नकदी सहित घर-गृहस्थी का सभी सामान भी दिया था, लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले और दहेज की मांग कर रहे हैं। सायना खां ने बताया कि ससुराल वालों ने उसकी दोनों बच्चियों को भी नहीं दिया है और उनसे मिलने भी नहीं दे रहे हैं। जब पिछले दिनों उनसे मिलने के लिए कलवाना गई तो ससुराल वालों ने घर के दरबाजे बंद कर दिए और बच्चियों से मिलने नहीं दिया। वे शर्त रख रहे हैं कि पहले तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर करो उसके बाद बच्चियों से मिलने दिया जाएगा। ससुराल वालों की प्रताड़ना के कारण मानसिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। सायना खां ने रिपोर्ट में पति शाहरूख खां, सास ईरशाद बी, ससुर सुभान खां एवं देवर आरिफ खां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version