
रेहटी। बुदनी विधानसभा क्षेत्र की रेहटी तहसील लगातार अवैध कामोें के लिए चर्चाओं में हैं। रेहटी तहसील में सरकारी जमीन से अवैध मिट्टी एवं कोपरा भी जमकर निकाला जा रहा है। इसी तरह बिना रायल्टी जमा किए गिट्टी का कारोबार भी जमकर चल रहा है। मिट्टी और कोपरे के डंपर भी बिना रायल्टी एवं अनमुति सेे सरपट दौड़ लगा रहे हैं। यह सब प्रशासन की नाक के नीचेे चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां सेे किया जा रहा है अवैध उत्खनन-
रेहटी तहसील लगातार अवैैध कार्योें कोे लेकर चर्चाओें में है। यहां पर बड़ी मात्रा में अवैध मिट्टी एवं कोपरे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। तहसील केे बारदा, मांजरकुई और आंवलीघाट इस समय अवैध कारोेबारियोें के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बना हुआ है। यहां से जमकर अवैध मिट्टी एवं कोपरा निकाला जा रहा है। यह सब सरकारी जमीन से निकाला जा रहा हैै, इसके बाद भी राजस्व अमला इन अवैध कारोेबारियोें पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है। यदि राजस्व अमला यहां पर जाकर जांच करेे तोे जेेसीबी एवं डंपर जरूर नजर आएंगे।
जब भी कार्रवाई हुई, हमेशा पकड़ाए अवैैध डंपर-
रेहटी तहसील का रिकार्ड रहा हैै कि यहां पर जब भी प्रशासन एवं खनिज विभाग की टीम नेे कार्रवाई की हैै, तब अवैैध डंपर जरूर पकड़ाए हैैं। यदि रेहटी तहसील में हर दिन कार्रवाई होे तोे हर दिन अवैैध डंपर एवं अवैध कारोेबारी जरूर पकड़ में आएंगे। हालांकि राजस्व अमला एवं खनिज विभाग समय-समय पर कार्रवाई करते हैैं, लेकिन अवैैध काम करने वाले तोे प्रतिदिन अवैध मिट्टी एवं कोपरा निकालकर बेेच रहे हैैं औैर सरकार को लाखों की चपत लगा रहे हैैं।
दिनभर दौड़ लगातेे हैैं डंपर-
रेहटी तहसील मेें अवैध मिट्टी एवं कोपरे के डंपर दिनभर सरपट दौड़ लगा रहे हैैं। प्रशासन की आंखोें के सामनेे से निकलने वाले इन डंपरोें की जांच भी नहीं की जाती है। रेहटी से चल रहे कई डंपरों के पास न तो फिटनेस है औैर न ही वे रायल्टी कटवातेे हैैं। इसके बाद भी इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।