चुनाव में बंटने के लिए आ रही अवैध शराब पकड़ाई

- रेहटी पुलिस ने की कार्रवाई, 330 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर सहित एक स्विफ्ट कार भी की जप्त

रेहटी। चुनावों में बंटने के लिए आ रही अवैध देशी शराब को बंटने से पहले ही रेहटी पुलिस ने पकड़ लिया। रेहटी पुलिस द्वारा कार्रवाई देलावाड़ी घाट के पास की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 330 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर सहित एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार रेहटी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि औबेदुल्लागंज से रेहटी की तरफ एक स्विफ्ट कार एमपी 04 सीजे2126 में अवैध रूप से देशी शराब लेकर जा रही है। सूचना के बाद रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने टीम के साथ देलावाड़ी घाट पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान वहां से निकलने वाली गाड़ियों पर नजर रखी, तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को अवैध रूप से ले जाई जा रही 330 देशी प्लेन शराब के क्वार्टर मिले। पुलिस ने दो आरोपियों सहित कार एवं अवैध शराब को जप्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे ये अवैध शराब कहां से लाकर कहां ले जा रहे थे। पुलिस को शंका है कि यह अवैध शराब चुनाव में बंटने के लिए जा रही थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ ली गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(4) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी अरविंद कुमरे के साथ में उपनिरीक्षक दीपक सर्राटी, आदर्श गजभिए, लवकेश जाट, आमीन शाह, रामूलाल उइके की भी मुख्य भूमिका रही। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।

Exit mobile version