अवैध खनन कारोबारी एवं सटोरियों ने भी लगाया चुनावी मैदान में दाव!

जिले के बुधनी विधानसभा की रेहटी नगर परिषद सहित जिला एवं जनपद पंचायत में खड़े हैं ऐसे प्रत्याशी

रेहटी।  त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर इस बार चुनाव मैदान में कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं, जो अवैध खनन कारोबार में लिप्त हैं तो वहीं वे सट्टे पर भी अपना दांव लगाते हैं। इन प्रत्याशियों ने चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बना लिया है और इसके लिए वे चुनाव में जमकर पैसा भी खर्च कर रहे हैं। वे जहां अपने साथ चुनाव प्रचार में गाड़ियों का काफिला लेकर साथ चल रहे हैं तो वहीं मतदाताओं से भी वोट का सौदा कर रहे हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण बुधनी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में संपन्न होगा तो वही नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में रेहटी नगर परिषद में भी मतदान होगा। बुधनी विकासखंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों सहित जनपद पंचायत के 25 वार्डो एवं जिला पंचायत के 2 वार्डों के लिए मतदान होगा। इसके लिए कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में जहां भाजपा-कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार हैं, तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में मोर्चा संभाल रखा है। इन उम्मीदवारों में कई ऐसे भी हैं जो बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं तो कई ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो सट्टे में अपना दाव लगाते हैं और जमकर पैसा बटोर रहे हैं। अब यही प्रत्याशी चुनाव में भी जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। कई जगह मतदाताओं को प्रलोभन देकर उनकी खरीद-फरोख्त भी कर रहे हैं।
Exit mobile version