रेहटी। सीहोेर जिले की रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोेयत मेें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओें केे आवेदन भरे जा रहे हैैं। अब तक बड़ी संख्या मेें इस योजना के तहत गांव की महिलाओें के आवेेदन भरे जा चुकेे हैैं। ग्राम पंचायत सोयत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केे तहत महिलाओें ने एक-दूसरेे कोे रक्षासूत्र बांधा तोे वहीं एक-दूसरे कोे मिठाई भी खिलाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच हरिओम इवने ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महिलाओें के लिए बेहद कारगर योेजना हैै औैर हम गांव की प्रत्येेक महिला कोे इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए घर-घर जाकर महिलाओं कोे योजना के बारेे में जानकारी देे रहे हैैं, साथ ही उनका आवेदन भी भरवा रहे हैं। ग्राम पंचायत केे सचिव हरिदास बैैरागी ने कहा कि योजना के तहत अब तक बड़ी संख्या मेें गांव की महिलाओें केे आवेदन भरेे जा चुकेे हैं और लगातार यह कार्य जारी है। जल्द ही संपूर्ण गांव की महिलाओें के आवेदन भर दिए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव की महिलाओें सहित स्व-सहायत समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।
लाडली बहना कार्नर भी बनाया-
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केे तहत ग्राम पंचायत सोयत मेें लाडली बहना कार्नर भी बनाया गया है। इसके जरिए यहां आने वाली महिलाओें कोे योजना की जानकारी दी जाती है, साथ ही उनके आवेदन भी भरवाए जाते हैैं।