क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, लगे चौके-छक्के

रेहटी। खेलों के प्रति युवाओं में जोश जगाने के लिए लगातार टूर्नामेंट कराए जा रहे हैं। अब इसी कड़ी में श्री गुरुबाबा स्टेडियम चंद्रपुरा में भी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जमकर चौकों, छक्कों की बरसात होगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर राधेश्याम पटेल, तुलसीराम कुशवाह, चतर सिंह कुशवाह, घासीराम कुशवाह, कोदर सिंह कुशवाह, रामविलास कुशवाह, जगदीश कुशवाह, जानसिंह राजपूत, कमलसिंह कुशवाह छिदगांव, प्रीतम आम्वा, कांग्रेस नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी, मानसिंह राजपूत, भगवान सिंह सहित समस्त ग्रामवासीी मौजूद रहे। कार्यक्रम का रामचंदर कुशवाह की अध्यक्षता में हुआ।