
सुमित शर्मा, सीहोर-रेहटी।
9425665690
निकाय चुनाव को लेकर इस समय सरगर्मी तेज है। भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर है। रेहटी नगर में भी भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकते हैं। दरअसल चुनावी मैदान में 31 निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ एक आम आदमी पार्टी और 15 वार्डों में भाजपा-कांग्रेस के 15-15 प्रत्याशी हैं। कुल 15 वार्डों में 62 प्रत्याशियों के बीच में कड़ी टक्कर है।
ज्यादातर निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी-
निकाय चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा में जमकर माथापच्ची चली। एक-एक वार्ड से कई दावेदारों के नाम सामने आए। कई वरिष्ठ नेताओं ने भी निकाय चुनाव में उतरने की दावेदारी पेश की थी। नामांकन भी जमा किए थे, लेकिन बाद में पार्टी ने सूची जारी की तो उनके नाम सूची में नहीं थे, इसके कारण उन्होंने अपने नाम वापस ले लिए। इसी तरह कई अन्य दावेदार भी टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर गए हैं। अब यही निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।
वार्ड एक में त्रिकोणीय मुकाबला-
रेहटी के वार्ड नंबर एक में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है। वार्ड नंबर एक से भाजपा ने जहां दिग्गज एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने भी वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह पटेल को टिकट दिया है। वार्ड एक से आम आदमी पार्टी ने भी अनिल चौहान को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है। वार्ड एक से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वीरेंद्र चौहान उर्फ मोनू एवं जयप्रकाश लल्ली भी चुनाव मैदान में हैं। इस वार्ड पर इस बार सबकी नजर है, क्योंकि भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ में आम आदमी पार्टी का रेहटी में भविष्य इसी सीट से तय होना है। यहां से भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र पटेल नगर परिषद अध्यक्ष पद के भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए चुनाव में जीत भी बेहद अहम मानी जा रही है।
यहां भी है दोनों दलों के दमदार प्रत्याशी-
रेहटी के वार्ड नंबर तीन से भाजपा और कांग्रेस के भी दमदार प्रत्याशी हैं। भाजपा ने भगवत सिंह ठाकुर को तो कांग्रेस ने अमित कुमार बालभद्र को टिकट दिया है। भगवत सिंह ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं एवं वे नगर परिषद में उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस बार अध्यक्ष पद के लिए भी उनकी दावेदारी रहेगी। इसी तरह वार्ड नंबर 6 से भाजपा ने गजराज सिंह पचभैया को टिकट दिया है। कांग्रेस ने युवा नेता दीपक चौहान को मैदान में उतारा है। इस वार्ड में सीनियर वर्सेज युवा प्रत्याशी के बीच में मुकाबला है। हालांकि वार्ड में युवा नेता दीपक चौहान का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है।
मान-मनौव्वल का दौर भी जारी-
भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी उनके वार्डों में चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों की मान-मनौव्वल भी कर रहे हैं, लेकिन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दरअसल पार्षदों को अध्यक्ष का चुनाव करना है, इसके लिए निर्दलीय प्रत्याशी यदि जीतकर आए तो इस बार उनकी पूछ-परख भी खूब होगी।
ये हैं निर्दलीय उम्मीदवार-
– वार्ड नंबर एक से अनिल चौहान आम आदमी पार्टी, वीरेंद्र चौहान उर्फ मोनू निर्दलीय, जयप्रकाश लल्ली निर्दलीय, वार्ड 2 में रजनी जगदीश प्रसाद चौहान निर्दलीय, वार्ड 3 में अचल ठाकुर निर्दलीय, वार्ड 4 में अशोक कुमार वर्मा निर्दलीय, ओमप्रकाश मेहरा निर्दलीय, वार्ड 5 में दीप्ति शुभम ठाकुर, पवित्रता विनोद पाटनी, पूजा ठाकुर, वार्ड 6 में अखिलेश कुमार चौहान, कल्याण सिंह धोरी, वार्ड 7 में राधा धोरी, संगीता हरेंद्र सिंह, सुशीला चौहान, वार्ड 8 में ओमप्रकाश, ओमप्रकाश चौहान, शुभम चौहान, सुनील चौहान, वार्ड 9 में प्रीति दीप सिंह, वार्ड 10 में ज्योति लाड़सिंह चौहान, समां लतीफ, वार्ड में 11 आबिद अली, कन्हैयालाल लाईट वाले, नवीन कुमार, वार्ड 12 में आनंद गुप्ता, ब्रजमोहन पटवा, हरिओम चंद्रवंशी, मंगल सिंह, वार्ड 14 मेंं लक्ष्मी महेंद्र पटेल, कविता मनोहर ठाकुर और वार्ड 15 में निर्मला कुमरे मैदान में हैं। वार्ड 13 में एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है। यहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच में ही मुकाबला है।