अग्रवाल महासभा की पहल महिलाओं ने जरूरतमंद बेटी को दिया दहेज का सामान

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम शेरपुरा में पहुंचकर मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने एक जरूरतमंद बेटी के विवाह में सहयोग के लिए कदम उठाए। महिलाओं ने बेटी को दहेज का विभिन्न सामान सौंपा है और महिालाओं ने समय-समय पर सहयोग करने का वादा भी परिवार से किया है।
मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल और उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल ने बताया कि महासभा की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने करीब 30 से 40 हजार रुपए का दहेज का सामान स्वयं एकत्रित कर जिला मुख्यालय के समीपस्थ रहने वाली प्रेम बुआ की बेटी बबीता को दिया है। दहेज का सामान पाकर बेटी और उसका परिवार खुश नजर आया। श्रीमती अग्रवाल ने इस मौके पर बेटी को चुनरी ओढ़ाकर बेटी को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि महासभा की महिलाएं भविष्य में भी इस तरह मदद के कार्य करती आ रही है। इससे पहले भी इनकी एक बेटी को दहेज की सामग्री प्रदान की थी। जानकारी के अनुसार प्रेम बुआ के नाम से अपनी कर्मठता के लिए पहचान बना चुकी बुआ की छह लड़किया है और उनके पति का निधन 30 साल पहले हो गया था, तभी से प्रेम बुआ अपनी बेटियों के भरण-पोषण आदि की जिम्मेदारी निभाती आ रही है और अब तक पांच बेटियों का विवाह कर चुकी है, उनकी छटवी बेटी की शादी भी उन्होंने पूरे उत्साह के साथ कर रही है। प्रेम बुआ को पूरे गांव का समय-समय पर सहयोग मिलता है, वहीं उनके दमाद भी बेटों की तरह सहयोग करते आ रहे है। महासभा की ओर से श्रीमती रेनू मोदी, नीतू गुप्ता, मनीषा मोदी, प्रियंका अग्रवाल और संजना अग्रवाल आदि शामिल थी।

Exit mobile version