निजी स्कूल में मासूम छात्र से मारपीट, एनएसयूआई ने की कार्रवाई की मांग

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्कूल ग्लोबल स्कूल आॅफ एक्सीलेंस मेंं एक शिक्षिका द्वारा कक्षा तीसरी के मासूम छात्र आयान रिजवान की डंडे से बर्बरता पूर्व पिटाई की गई है, जिसके घाव बता रहे हैं कि इस मासूम छात्र के ऊपर क्या बीती होगी। मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राएं भी इस दर्दनाक घटना से डरे-सहमे हैं। इस घटना की एनएसयूआई द्वारा विद्यालय एवं शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित नर्रे, यश यादव, अभिषेक लोधी, शुभम मालवीय, अंकित कौशल, रवि बैरागी सहित एनएसयूआई के अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Exit mobile version