सीहोर जिले के नवाचारी शिक्षकों का किया सम्मान

सीहोर जिले के नवाचारी शिक्षकों का किया सम्मान

सीहोर। प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2022 आवासीय खेलकूद संस्थान के सभागृह में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में सीहोर विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस मौजूद रहे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े, प्राचार्य आलोक शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके मालवीय एवं प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सतीश त्यागी भी उपस्थित रहे।शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षकों के साथ प्राचार्य, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संवर्ग को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह में जिले के समस्त विकासखंड सीहोर, आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज, बुधनी से सम्मानित किया। प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि उसका शिक्षकों का सम्मान राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार की तर्ज पर एक समिति द्वारा किया गया। इसमें उत्कृष्ट शिक्षकों के 430 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 96 शिक्षकों को चयनित करके मंच से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि शिक्षक हमेशा अच्छा कार्य करते हैं। शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनका सम्मान आवश्यक है। इस कार्य के लिए प्रांतीय शिक्षक संघ को उन्होंने बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष विकास राठौर प्रिंस ने शिक्षकों के सम्मान के इस पुनीत कार्य के लिए प्रांतीय शिक्षक संघ को बधाई दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी यूयू भिड़े और प्राचार्य आलोक शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप नागिया ने किया। इस अवसर पर चयनित बीआरसी एवं एपीसी का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में किए गए नवाचार को एक-दूसरे से साझा भी किया। शिक्षक सम्मान को अयोजित करने में बलराम पंवार, अजब सिंह राजपूत, रमेश मेवाड़ा, हेमंत मालवीय, राजेंद्र परमार, दिनेश मेवाड़ा, नरेश मेवाडा, जय सिंह ठाकुर, मनोहर जैन, लखन माहेश्वरी, माधव यादव, शैलेन्द्र चंदेल, शैलेंद्र सिंह चौहान, महेंद्र बाथम, नरेश सवासीया, पुरुषोत्तम शर्मा, रितुराज तिवारी राजेश तिवारी, हरी प्रसाद गुर्जर, कमल वर्मा, नीलू गहलोत, रत्ना सक्सेना, चन्दर वर्मा, सीता राठौर, प्रेम कौशल, भोजराज, हरिचरण साहू, चन्दर ठाकुर, जगदीश सेन, रेखा बगवाइया, महेश पंवार, देवनारायण वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version