अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ने दीक्षार्थी बहन आयुषी छाजेड़ के साथ मनाया फागोत्सव

आष्टा। अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन की सदस्य ज्योति दिनेश सोनी द्वारा बुधवारा श्रीराम मंदिर के समीप ग्रैंड मां कैफे पर फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम दीक्षार्थी बहन आयुषी छाजेड़ का उपस्थित संगठन की सभी मातृशक्ति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया। इसके पश्चात दीक्षार्थी बहन आयुषी छाजेड़ का पगड़ी एवं पुष्प माला पहनाकर श्रीफल भेंट कर बहुमान किया। संगठन की जिला महामंत्री पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ मीणा विनीत सिंगीं ने कहा कि जैसा कि सभी को पता है कि नगर में 5 वर्षों में तीसरी दीक्षा आयोजित होने जा रही, नगर की बेटी आयुषी छाजेड़ पद्मलता श्री जी महाराज साहब की निश्रा में 11 मार्च को दीक्षा लेने जा रही है। सम्पूर्ण आयोजन 9-11 मार्च को मानस भवन में आयोजित होगा। इसी क्रम में दीक्षार्थी बहन आयुषी छाजेड़ का आज अंतरराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन की मात्र शक्तियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभी ने एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर दीक्षार्थी बहन के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, उमा गुप्ता, रीना सुराणा, मोनिका धरावा, पार्वती सोनी, रानी मुंदडा, पिंकी पोरवाल, कविता कमरिया, अनिता पोरवाल, रानी सोनी, बिंदु सोनी, श्रद्धा जयसवाल, प्रीति धारवां आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version