
रेहटी। जिलेभर मेें हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जगह-जगह नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मेें जलभराव हो गया है। रेहटी नगर मेें भी बजरंग चौक तक भब्बड़ नदी का पानी आ गया है, लेकिन इस बार नगर परिषद की सूझबूझ के कारण रेहटी नगर पानी मेें डूबनेे से बच गया। दरअसल इस वर्ष 12 जुलाई 2022 तक की स्थिति में रेहटी नगर मेें औसत वर्षा 28.8 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष यह औसत वर्ष कुल 13.3 मिमी थी। इसी तरह इस बार रेहटी में 1 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक 494.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष 1 जून 2021 से 12 जुलाई 2021 तक कुल 214.8 मिमी वर्षा ही हुई थी। पिछले वर्ष इस बार से आधी बारिश हुई थी और भब्बड़ नदी का पानी रेहटी के बजरंग चौक तक आकर लोगों के घरोें में भी घुस गया था, लेकिन इस बार ये स्थितियां नहीं बनीं। लोगों के घरों में पानी घुसा जरूर है, लेकिन पानी के कारण ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
नगर परिषद की सूझबूझ से बची रेहटी-
चौक तक आया पानी, घरों में लोग रहे निश्चिंत-
जिलेभर में रही बारिश की यह स्थिति-
जिलेभर में 1 जून 2022 से 17 जुलाई 2022 तक औसत वर्षा 387.2 मिमी दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में बारिश 279.1 मिमी दर्ज की गई थी। सीहोर मेें 1 जून 2022 से 12 जुलाई तक 383.7 मिमी, श्यामपुर में 437 मिमी, आष्टा में 348 मिमी, जावर में 236 मिमी, इछावर में 396.3 मिमी, नसरूल्लागंज में 350 मिमी, बुदनी में 452 मिमी और रेहटी में 494.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।