सीहोर में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई

स्कूल वाहन, स्कूल वैन सहित अन्य वाहनों की हुई जांच

सीहोर। यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए स्कूल वाहन, स्कूल वैन सहित अन्य वाहनों की जांच की एवं चालानी कार्रवाई की। इस दौरान 3 स्कूल बस, 5 वैन सहित अन्य वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उनसे शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी सहित यातायात पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।
नगर में यातायात को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान जहां यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाता है तो वहीं लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारियां भी दी जा रही हैं। इसी कड़ी में अब यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा चैकिंग अभियान भी चलाया गया। दरअसल लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि बिना कागजों एवं फिटनेस के वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। इसके बाद संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
33 हजार रुपए का वसूला गया शमन शुल्क-
इस संयुक्त कार्रवाई में परिवहन विभाग द्वारा 3 स्कूल बस एवं 5 स्कूल वैन जप्त की गई। इस दौरान 25 स्कूली वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 33 हजार रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा 6 स्कूल वाहन एवं आॅटो पर चालानी कार्रवाई कर 5500 रुपए समन शुल्क वसूला गया। इस संयुक्त कार्रवाई में जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी सहित परिवहन विभाग का स्टाफ एवं यातायात पुलिस से यातायात प्रभारी सूबेदार प्राची राजपूत, प्रधान आरक्षक कालूराम, आरक्षक सतेंद्र, आरक्षक बालू, आरक्षक विनय, आरक्षक आनंद एवं सैनिक रमेश शर्मा मौजूद रहे। परिवहन विभाग का कहना है कि अब यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version