यहां पत्रकारों ने संभाला मैदान, लेकिन नहीं कर सके फतह

भैरूंदा। हमेशा कलम की ताकत और पत्रकारिता का रूतबा दिखाने वाले पत्रकारों ने इस बार मैदान मेें उतरकर भी अपना दम दिखाया। दरअसल बुदनी विधानसभा के भैरूंदा में कबड्डी महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। आयोजन 6 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेेगा। इस आयोजन में बुदनी विधानसभा की करीब 50 टीमें आपस में एक-दूसरे से मुकाबला कर रही हैं। आयोजन में जहां प्रशासनिक, जनप्रतिनिधियों की टीम ने भी कबड्डी में अपना हुनर दिखाया तो वहीं पत्रकारों ने भी यहां पर मैदान में उतरकर दमखम दिखाया। हालांकि पत्रकारोें की टीम को लाड़कुई की टीम से हार का सामना पड़ा, लेकिन पत्रकारों के साहस की हर तरफ खूब चर्चा हुई। कबड्डी महाकुंभ का शुभारंभ युवा नेता एवं मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौैहान ने किया था और इसके समापन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान भैरूंदा पहुंचेंगे। वे यहां पर कबड्डी के फाइनल मैच के रोेचक मुकाबले कोे भी देखेेंगे तोे वहीं विजेेता टीमों को पुरस्कृत भी करेंगे। उनके आगमन की तैयारियां की जा रही हैैं।
खेलों से जुड़े रहे युवा, इसलिए हो रहा आयोजन-
मोबाइल युग में खेलों के प्रति कम होती दिलचस्पी के कारण ऐसे आयोजन कराना बेहद जरूरी है। ये कबड्डी महाकुंभ का आयोेजन भी इसी का एक हिस्सा है। मुख्यमंत्री के पुत्र एवं युवा नेता कार्तिकेेय सिंह चौैहान लगातार खेेलों के प्रति उत्साह दिखातेे हुए आयोजन करवा रहे हैैं। यहां बता दें कि इससे पहले उन्होंने प्रेम सुंदर क्रिकेेट मेेमोेरियल टूर्नामेंट का आयोजन भी करवाया था और अब उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता का आयोेजन कराया है।

Exit mobile version