धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, तीन दिवसीय भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

आष्टा। नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित इंदिरा कॉलोनी में मां लालबाई-फूलबाई माता मंदिर परिसर में भव्य शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम व उल्लास से बैंडबाजों के साथ निकली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष मौजूद थे, जो नृत्य करते हुए माथे पर कलश लिए नजर आए। कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई, जो कॉलोनी चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर में पहुंची। कलश यात्रा में विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व पार्षद सुनील सेठी, पार्षद तेजसिंह राठौर, प्रदीप राठौर, दुर्गादास बैरागी विशेष रूप से उपस्थित थे। कलश यात्रा के प्रारंभ में विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शिव शक्ति महिला मंडल की सभी महिला सदस्य बधाई की पात्र हैं, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प को मजबूत करते हुए मंदिर परिसर में भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प पूरा किया है। मंडल की सभी महिलाओं के अथक प्रयास व दृढ़ संकल्प को साधुवाद है, निश्चित ही आपके प्रयास व मेहनत से अन्य महिलाओं को भी बल मिलेगा। वह भी धर्म के जुड़ सकेंगी। भगवान शंकर आप सभी की हर मनोकामना, मनोरथ को पूर्ण करें ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है। मंदिर के पुजारी दुर्गादास बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शंकर के शिवलिंग के साथ ही भगवान गणेश, कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित होगी, जिनका प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय पंचकुंडीय महायज्ञ का प्रारंभ हुआ है। शुक्रवार 17 फरवरी को देव आव्हान पूजन एवं स्थापना की जाएगी, वहीं 18 फरवरी शनिवार को पूर्णाहूति के साथ महाप्रसादी वितरित होगी। इस अवसर पर शिव शक्ति महिला मंडल के संतोष सेन, राजेश बजाज, जेपी राठौर, बहादुरसिंह ठाकुर, हेमराज मेवाड़ा, प्रेमनारायण राठौर, जाट बा, रामबाबू राठौर, राजकुमार राठौर, के साथ ही गायत्री परिसर के सदस्यगण मौजूद थे।

Exit mobile version