सीहोर नगरपालिका कार्यालय में विराजे भगवान गजानंद

सीहोर नगरपालिका कार्यालय में विराजे भगवान गजानंद

सीहोर। बुधवार को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना की एवं सीहोर के कल्याण के लिए प्रार्थना की। यहां बता दें कि संभवत: ऐसा कई वर्षों के बाद हुआ है, जब नगर पालिका परिषद में श्रीगणेश जी की स्थापना की गई है। इस मौके पर प्रिंस राठौर ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम सब यही प्रार्थना करें कि सभी सुखी रहे, सब निरोगी रहे, सब खुश है, सबका कल्याण हो और भगवान श्रीगणेश सबका कष्ट हरे। उन्होंने कहा कि सीहोर लगातार प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ता जाए और सबका मंगल और कल्याण हो। उन्होंने कहा कि कोविड के दो साल के भयानक संकट के बाद इस बार हम बिना किसी प्रतिबंध के गणेश उत्सव आनंद एवं उत्साह से मनाएंगे।