
रेहटी। ऑनलाइन गेम बच्चों एवं युवाओं के लिए बेहद खतरनाक साबित होे रहे हैं। इन गेमोें के कारण जहां बच्चे अपने अभिभावकों की आर्थिक हानि करवा रहे हैं तोे वहीं इसका उनके मन-मस्तिष्क पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला रेहटी मेें सामने आया। दरअसल रेहटी के बिजासन अस्पताल में पिछले दिनोें एक युवक को गंभीर अवस्था मेें भर्ती किया गया। युवक नसरूल्लागंज तहसील केे बागलीखेड़ा छापरी गांव का रहने वाला था। युवक का नाम संजय मेहता पिता रामसिंह मेहता बताया जा रहा है। संजय मेहता
खुलेआम चल रहा है ऑनलाइन जुआं-
एक तरफ पुलिस विभाग द्वारा जुआरियों, सटोेरियोें को पकड़ने केे लिए अभियान चलाए जाते हैं। जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर कार्रवाई की जाती है। इसकेे लिए पुलिस टीम रात-दिन लगी रहती है, लेकिन ऑनलाइन गेम्स द्वारा खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। इन ऑनलाइन गेम्स का प्रचार-प्रसार भी बड़े-बड़े स्टारों द्वारा किया जा रहा है। येे ऐसे स्टार्स हैं, जिन्हें युवा अपना आदर्श मानते हैं और उनके पदचिन्हों पर चलतेे हैं। हालांकि ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगे तोे ऐसे मामले संभवतः प्रकाश में न आएं।