महामुकाबला आज: भारत और पाकिस्तान के मैच पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मैच में आज फिर भावनाओं का सैलाब उफान पर होगा। एशियाकप में श्रीलंका के पल्लेकल में दोनों टीमें दोपहर तीन बजे आमने सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ बडी जीत से जोश से लबरेज है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बडे मुकाबलों में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम एक बार फिर अपने क्रिकेट प्रशंसकों को जीत का शानदार तोहफा देना चाहेगी।

इनके कंधों पर होगी जिम्मेदारी
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश एक दिन पहले ही जारी कर दी है, जबकि भारतीय खेमा अपनी टीम का खुलासा टॉस के वक्त ही करेगा।

ये पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, आघा सलमान, इस्तेखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरीश राउफ।

संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

क्या आप जानते हैं