Newsखेल

महामुकाबला आज: भारत और पाकिस्तान के मैच पर रहेंगी दुनिया की निगाहें

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मैच में आज फिर भावनाओं का सैलाब उफान पर होगा। एशियाकप में श्रीलंका के पल्लेकल में दोनों टीमें दोपहर तीन बजे आमने सामने होंगी। पाकिस्तान की टीम नेपाल के खिलाफ बडी जीत से जोश से लबरेज है, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बडे मुकाबलों में अपना शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम एक बार फिर अपने क्रिकेट प्रशंसकों को जीत का शानदार तोहफा देना चाहेगी।

इनके कंधों पर होगी जिम्मेदारी
पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश एक दिन पहले ही जारी कर दी है, जबकि भारतीय खेमा अपनी टीम का खुलासा टॉस के वक्त ही करेगा।

ये पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान, आघा सलमान, इस्तेखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरीश राउफ।

संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

क्या आप जानते हैं

  • बाबर आजम भारत के एकदिवसीय मैचों में कभी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनका औसत 31.60 है, जबकि सर्वोच्च स्कोर 48 रन है। पिछले पांच मैचों में भारत के खिलाफ उन्होंने 158 रन बनाए हैं।
  • पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा तीन बार 90 के स्कोर के आगे गए हैं। पिछली पांच पारियों में उन्होंने क्रमश: 91, 0, 52, नाबाद 111 और 140 रन बनाए हैं।
  •  2019 के विश्वकप के बाद से रविंद्र जडेजा ने वनडे में 448 रन बनाए हैं। उनका औसत 49.77 है। वे इस अवधि में 22 में से 10 पारियों में कोई विकेट नहीं ले पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button