भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान को लेकर हुई बैठक, बनाई रूपरेेखा

आष्टा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर 4 लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इस क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली देवास लोकसभा क्षेत्र की आष्टा विधानसभा के सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक क्लस्टर प्रभारी सुरेश आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं लोकसभा देवास के संयोजक शाजापुर के पूर्व विधायक अरुण भीमावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ अरुण भीमावत ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक में उपस्थित क्लस्टर प्रभारी सुरेश आर्य ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल ही नहीं है। भाजपा एक वैचारिक आंदोलन भी है। हम एक विचार को लेकर कार्य कर रहे हैं। राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना हमारा लक्ष्य है। हम सबका साथ सबका विकास के पक्षधर हैं। शांति, सद्भावना की हमारी विचारधारा है। आने वाले 2023 के विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करना हमारा सभी का लक्ष्य है और हम सब इसे पाकर ही रहेंगे। महाजनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, विकास के कार्यों को हम सबको जन-जन, घर-घर तक पहुंचाना है। ये अभियान आने वाले दोनों चुनाव की तैयारी है। एक माह तक चलने वाले इस महाजनसंपर्क अभियान को लेकर राष्टीय संगठन ने पूरे करणीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर दी है। दिए गए सभी कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हो, इसकी जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं की है। कार्यक्रमों को संपन्न कराने के लिए प्रत्येक कार्यक्रम का प्रभारी, सह प्रभारी, टोली बनाकर दायित्व सौंपना है। इस अवसर पर देवास लोकसभा क्षेत्र के संयोजक पूर्व विधायक अरुण भीमावत ने कहा कि देवास लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा आती है। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ सोनकच्छ विधानसभा से किया है। अभियान के तहत जो कार्यक्रम हैं वे तीन स्तर के हैं। लोकसभा स्तर, मंडल स्तर, बूथ स्तर पर ये कार्यक्रम संपन्न होंगे। लोकसभा में दिए कार्यक्रमों के तहत क्षेत्र में 11 हजार परिवारों के बीच पहुंचना, देवास में विशाल आमसभा, शाजापुर में प्रबु़द्ध सम्मेलन, सोशल मीडिया का कार्य करने वालों का देवास में सम्मेलन, शुजालपुर में व्यापारियों का सम्मेलन, विधानसभा स्तर पर विकास तीर्थ कार्यक्रम, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर भोजन पर चर्चा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस पर योग कार्यक्रम, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाना, 20 जून से 30 जून तक घर-घर महाजनसंपर्क करना, 25 जून को आपातकाल की विभीषिका से सभी को अवगत कराना, पत्रकार, साहित्यकार, कवियों का सम्मेलन आदि कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि बैठक में क्लस्टर प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधानसभा संयोजक राकेश सुरणा, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान, नपा अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा, नप अध्यक्ष मंजू वैद्य के साथ एक संयुक्त बैठक कर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार कर यह सुनिश्चित हो कि सभी कार्यक्रम उत्साह पूर्ण माहौल में अच्छे से संपन्न हो। बैठक में आमंत्रित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे। बैठक का संचालन जिला संयोजक जिला महामंत्री धारासिंह पटेल ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सभी मंडल अध्यक्ष, विस्तारक, मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष संयोजक सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।

Exit mobile version