
रेहटी। रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी में मेहता माहेश्वरी दामोदर गुजराती दर्जी समाज की बैठक मनोज माहेश्वरी के निज निवास पर आयोजित की गई। इसमें शरद पूर्णिमा के दिन समाज के आराध्य श्री श्री 1008 गुरु टेकचंद जी महाराज की आरती सामाजिक बंधुओं द्वारा एकत्रित होकर मनाने की बात कही। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओं ने कहा कि चकल्दी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु टेकचंद जी महाराज की।जयंती शरद पूर्णिमा पर सामाजिक कार्यक्रम हेतु सामाजिक बैठक आयोजित की गई थी। इसमें समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में समस्त सामाजिक लोगों ने नई समिति का गठन किया। इसमें पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पूर्व सचिव सहित सामाजिक बंधुओं द्वारा नई समिति का गठन किया गया।