जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

आष्टा। कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ जैन आचार्य पूज्य रामकुमार नंदी जी महाराज की निर्मम पूर्वक हत्या कर दी गई। हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिए, जिससे संपूर्ण भारत में ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख एवं रोष व्याप्त है। उक्त कृत्य की जैन समाज के साथ-साथ सकल हिंदू समाज के लोगों ने भी घोर निंदा की है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनीता सिंह को सौंपा गया है। ज्ञापन में हत्या करने वाले लोगों के विरुद्ध देशद्रोह की कार्रवाई की जाकर कठोर से कठोर दंड समय सीमा में दिए जाने की बात कही है। इधर ज्ञापन 12 बजे देने की बात सोशल मीडिया पर जारी की गई थी, लेकिन अन्य लोग समय पूर्व पहुुंच गए थे। जिन्होंने ज्ञापन के लिए आमंत्रण दिया था वे ही समय पर नहीं पहंुचे। दूसरी और मंडी व्यापारियों का सहयोग भी मांगा गया था, किंतु उंनके आने का इंतजार नहीं करते हुए पूर्व नहीं ज्ञापन सौंपा गया। इससे बाद में आए मंडी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश राठौर ने घोर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यदि हमारी आवश्यकता नहीं थी तो हमें बुलाया क्यों हम लोग अपना व्यापार बंद करके यहां पहुंचे हैं। उसके पूर्व ही ज्ञापन सौंप दिया। वहां उपस्थित लोगों ने इस बात के लिए खेद व्यक्त किया कि दोबारा से पुनः ज्ञापन मंडी व्यापारियों के साथ सौंपा जाएगा।