नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर पहुंचे कुबेरेश्वरधाम, सीएमओ ने तैनात किया अमला

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार से होने वाली भव्य शिवमहापुराण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अमले को ड्यूटी पर तैनात किया है। बुधवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से नपाध्यक्ष श्री राठौर ने सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित अन्य पार्षदों की उपस्थिति में भेंट की और पंडित श्री मिश्रा के साथ तैयारियों का जायजा लिया।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका सीहोर की ओर से करीब तीन दर्जन से अधिक सफाई मित्रों को यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के कार्य के लिए लगाया गया है, इसके अलावा चार पानी के टैंकर, दो फायर बिग्रेड, कचरा गाड़ी आदि की व्यवस्था भी की गई है।  नगर पालिका अमले के द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराई जा रही है. इसके अलावा भव्य आयोजन के लिए पेयजल और सफाई के विशेष इंतजाम आगे भी पूरी तरह किए जाऐंगे, जहां पर भी आवश्यकता होगी। वह बेहतर इंतजाम की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version