नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अपनी तरफ से की एक दर्जन से अधिक बसों की व्यवस्था

शहर के टाउन हाल पर श्रद्धालुओं को मिलेगा निःशुल्क भोजन और ठहरने का इंतजाम

सीहोर। रूद्राक्ष महोत्सव में सीहोर आने वाले श्रद्धालुओें को कुबेेरेश्वर धाम तक पहुंचाने के लिए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने एक दर्जन से अधिक बसों की निःशुल्क व्यवस्था की है। यह व्यवस्था उन्होंने निजी स्तर पर की है। इसके अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं कोे भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी नगर के टाउन हाल में की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगातार सुविधाओं की व्यवस्था में लगे हुए हैं। उन्होंने पिछले दो दिनों से यात्री बसों से श्रद्धालुओं के आने-जाने की कुबेरेश्वरधाम तक व्यवस्था की है, वहीं अब यात्री बसों की संख्या में इजाफा भी करते हुए एक दर्जन बस बढ़ा दी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि भागवत भूषण हमारे शहर की पहचान पूरे विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। उनके एक आवेदन पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण करने के लिए आ रहे हैं, इसलिए अतिथि देवो भव करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सहायता केन्द्र की भी स्थापना की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःस्वार्थ रूप से सेवा करे और एक अच्छे क्षेत्रवासी होने का धर्म निभाएं। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से कुबेरेश्वरधाम पर एक दर्जन से अधिक निजी और पालिका के टैंकरों के द्वारा पेयजल एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है और निर्देश दिए हैं कि पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करें। मंदिर में साफ-सफाई, पेयजल आदि के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाए जाएं, जिससे पेयजल की किसी भी प्रकार की समस्या न हो। परिसर में टायलेट बनाए गए हैं। इसके अलावा सीएमओ ने भी अपनी ओर से प्रभारी कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा को आयोजन स्थल पर आधा दर्जन पानी के टैंकर खड़ा कराए जाने एवं उनको रिफलिंग का कार्य दायित्व सौंपा है। इसके अलावा सहायक यंत्र दीपक शर्मा और अमित यादव को आयोजन स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं स्वच्छता निरीक्षक अमित यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक अभिषेक यादव को नियमित अंतरल पर चार डोर-टू-डोर कचरा टिपर भेचकर कचरा कलेक्शन का कार्य आदि की व्यवस्था दी गई है। सुबह सात बजे से एक दर्जन कर्मचारी साफ-सफाई फिनाईल आदि की व्यवस्था के लिए लगाए गए है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक कर्मचारी दोपहर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कर रहे है। जिससे आने वाले समय में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं होगी।

हिन्दु उत्सव समिति ने जारी किए हेल्पलाईन नम्बर
सीहोर। रूद्राक्ष महोत्सव में प्रदेश से ही नहीं देशभर के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं, जिसके दृष्टिगत रखते हुए हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने एक समिति गठित कर हेल्पलाईन नंबर सोसल मीडिया पर जारी किए हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं व उनके परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया है। हेल्पलाइन नंबर के जरिए कोई भी परिजन यहां की जानकारी एवं स्थिति का पता कर सकता है। या किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना व अन्य आवश्यक जानकारी माबाईल नम्बरों पर चौबीस घंटे सातों दिन उपलब्ध हो सकेगी। हिन्दु उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा हेल्पलाईन नम्बरों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। कोई भी समस्या होने पर इस नंबर पर 9993405787 संपर्क किया जा सकता है।