
सीहोर। आचार संहिता हटते ही नगर पालिका एक्शन मोड में आ गई है। नगर पालिका अमले ने गुरूवार को पुराने मछली बाजार पर बुलडोजर चला दिया है। नपा की कार्रवाई से मीट मटन विक्रेताओं में हड़कंप सा माहौल बना रहा। मौके पर कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सीएमओ संदीप श्रीवास्तव और नगर पालिका के एई रमेश वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पुलिसकर्मी और नागरिकगणों के साथ मांझी मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश रैकवार भी मौजूद रहे।
मांझी मछुआ समाज लंबे समय से सुव्यवस्थित मछली बाजार बनाकर देने की मांग प्रशासन से कर रहा था। इसके लिए मांझी मछुआ समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश रैकवार के नेतृत्व में कलेक्टर, एसडीएम सहित नगर पालिका सीएमओ, विधायक, सासंद और प्रभारी मंत्री
मांझी मछुआ समाज के सागर रायकवार, दिलीप रायकवार, राम बाधम, कमल नाविक, अजय रायकवार, शंकर रायकवार, अनिल रायकवार, चन्दर रायकवार, अमित, जगदीश चन्द्र सिन्हा पवन केवट, दीपक केवट, शैलेन्द्र, गोविन्द, ताराचन्द्र बाथम, दिनेश रायकवार, पप्पु,गोपाल बल्लू रायकवार, अजय रायकवार, गजानंद रायकवार, बिक्की नाबिक, राजेश रायकवार राहुल रायकवार, नीरज रायकवार, सुशील रायकवार, गणेश रायकवार, मनोज केवट, प्रकाश रायकवार, सन्नी रायकवार, नेमी रायकवार, विनोद रायकवार, लक्ष्मणसिंह रायकवार, प्रशांत अनिल रायकवार, बाबूलाल जी, राधेश्याम रायकवार, महेन्द्र बाथम, राजेन्द्र रायकवार, रायकवार, रामदास रायकवार, राजेश मांझी, सुरेश पण्डाली,पप्पू रायकवार, ओमी रायकवार, विनोद रायकवार, रवि रायकवार, विजय रायकवार सन्नी कल्लू रायकवार, संदीप रायकवार, शुभम रायकवार, आकाश रायकवार रूपेश रायकवार, अभय, राहुल, सुभाष, बल्ली, शुभम, राजू केवट,मोहनलाल रायकवार, घीसू रायकवार, नंद किशोर बाथम, जुगलकिशोर बाथम, लक्ष्मणसिंह रायकवार, मनोज बाधम, दीपक बाथम लक्ष्मी प्रसाद नाविक, रतनलाल रायकवार, गजराज रायकवार सन्नी रायकवारआदि ने विधायक सुदेश राय और जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त किया है।