26 सितंबर से नवरात्रि शुरू, तैयारियों को लेकर सलकनपुर में हुई बैठक

कलेक्टर ने सभी विभागों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारियां

रेहटी। 26 सितंबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। नवरात्रि की तैयारियों को लेकर सलकनपुर स्थित मां बिजासनधाम में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तय हुआ कि इस बार नवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मालीबांया चौराहे से लेकर नीलकछार तक लाईटिंग की जाएगी, ताकि पैदल आने वाले यात्रियों को परेशानियां न आएं। इसी तरह सलकनपुर में नवरात्रि मेले का आयोजन भी होगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके अलावा पैदल यात्रियों को भी सुविधाएं दी जाएंगी। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नवरात्रि के दौरान यहां आने वाले लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं को कोई परेशानियां न आएं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद प्रबंध करने की बात कही। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने विशेष इंतजाम करने को कहा। बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, समिति के सदस्यों में रामगोपाल टेलर, अरविंद दुबे, लिखीराम यादव, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता आसाराम यादव, अनार सिंह चौहान, एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार बुदनी आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार रेहटी जयपाल शाह उइके, जनपद पंचायत सीईओ देवेश सराठे, नगर परिषद रेहटी सीएमओ वैभव देशमुख, बिजली कंपनी के उपयंत्री एमडी उइके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बुदनी, रेहटी के अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
शुभ मुहूर्त में होगी घटस्थापना-
मां बिजासनधाम सलकनपुर में हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी। नौ दिनों तक मातारानी का विशेष श्रृंगार व दुर्गा पाठ भी किया जाएगा। सुबह, दोपहर, शाम एवं रात्रिकालीन आरती होगी।
मंदिर परिसर में तैनात रहेगी डॉक्टरों की टीम-
नवरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। हेल्थ कैम्प में आवश्यक दवाएं तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी।
नर्मदा आंवली घाट का निरीक्षण-
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर तथा एसपी मंयक अवस्थी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने तथा बेरीकेड लगाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि पितृमोक्ष (भूतड़ी) अमावस्या पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए आसपास से लोग आते हैं तथा यहां मेला भी लगता है।

Exit mobile version