
सीहोर। नीट यूजी परीक्षा में व्यापक रूप से हुए भ्रष्टाचार को लेकर गुरूवार को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। भोपाल नाके पर पीजी कॉलेज के सामने छात्र नेता मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने हाथों में बेनर पोस्टर थामकर जोरदार नारेबाजी कर आक्रोश जताया। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे घोटले की सीबीआई जांच कराने जिम्मेदारों पर कड़ी कर्रवाही करने के साथ शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई।
छात्र नेता मनीष मेवाड़ा ने कहा कि सरकारी एजेंसी एनटीआर ने नीट के पेपर में बड़ा घोटाला किया है देश के 24 लाख छात्रों का भविष्य खराब कर दिया है। नीट यूजी के जिम्मेदार लगातार झूट पर झूट बोलकर छात्रों को गुमराह कर रहे है। नीट परीक्षा में 67 बच्चों के 720 में 720 नंबर आए अनेक छात्रों के 718, 719 और 717 नंबर आए जो की असंभव है। ग्रेस मास्क का प्रावधान नीट के पेपर में ही नहीं इस बावजूद हरियाणा के ऐ जिले के अनेक छात्र अत्याधिक नम्बर लाते है यह अबतक का शिक्षा जगत का महा घोटाला भाजपा सरकार में हुआ है। देश का युवा वर्ग जो मेहनत से परीक्षा पास करने की तैयारी करता है उसके सामने सबसे अधिक बुरी स्थिति पैदा कर दी गई है। प्रदर्शन में यश यादव, विवेक टंक, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन, तनीश त्यागी, विकास विश्वकर्मा, प्रमोद वर्मा, अभिषेक लोधी, अंकुर ठाकुर, शिवा परमार, सिद्धांत राय, दीपेश राजपूत, दिग्विजय मेवाड़ा, रवि बैरागी, शुभम त्यागी, उदित मालवीय, वंश ठाकुर, यश यादव सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई,यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।