Sehore news : अब नीली की जगह खाकी वर्दी की मांग कर रहे कोटवार, सौंपा ज्ञापन
सैकड़ों की तादाद में एकत्रित चौकीदारों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी, विधायक, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों को सौंपा ज्ञान
Sumit Sharma
सीहोर। वर्दी का कलर बदलने सहित कई अन्य मांगें पूरी नहीं होने से आक्रोशित सैकड़ों ग्राम कोटवार शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। चौकीदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। कोटवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीहोर विधायक सुदेश राय, आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर और डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश सक्सेना को कोटवार चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष सुरेश मालवीय के नेतृत्व दिया। कोटवार संघ पदाधिकारी छगनलाल मालवीय ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से कोटवारों को नीली वर्दी पहनाई जा रही है। यह देश की गुलामी की प्रतीक है। हम लंबे समय से पुलिस के जवानों की तरह खाकी वर्दी की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। नीली वर्दी हमारी आत्मा को कचौट रही है। कोटवारों को प्रतिमाह कुल 400 रुपए का मानदेय दिया जा रहा है। बड़ती महंगाई में हमें 13 रुपए मजदूरी दी जा रही है कई बार आवेदन निवेदन कर चुके हैं, पर सम्मानजनक वेतन भी नहीं दे रहे हैं।
चुनाव कार्य का भत्ता भी नहीं मिलता-
लोकसभा, विधानसभा, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सहित नगरीय निकाय चुनावों में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव कार्य भत्ता दिया जाता है, लेकिन कोटवारों को कुछ नहीं दिया जाता है, जबकि वजन वाला काम कोटवारों से ही कराया जाता है। हमें सरकारी कर्मचारी तक नहीं माना जाता है। सरकार ने कोटवारी को दस एकड़ सेवा भूमि दी है, लेकिन अधिकांश इन जमीनों पर दबंग लोगों का कब्जा है, जिससे भूमि पर खेती भी नहीं कर पाते हैं। जिन कोटवारों के पास भूमि सुरक्षित है तो उस पर कृषि कार्य के लिए बैंक ऋण तक नहीं देते हैं। कोटवार गांवोंं में झोपड़ियों में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं।
नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ-
कोटवार होने से प्रधानमंत्री योजना से अपात्र घोषित किया जा रहा है। आवास का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। कोटवार संघ ने वेतन बढ़ाने, खाकी वर्दी पहनने की अनुमति देने, कोटवारों की भूमि कब्जेदार दबंगों से मुक्त कराने, सरकारी कर्मचारी घोषित करने, चुनावी कार्य के लिए अलग से मानदेय देने, प्रधानमंत्री सम्मान निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। प्रदर्शन में विष्णु मालवीय, छगनलाल मालवीय, रमेश, लीलाधर, मुकेश, दिनेश, मांगीलाल, देवकरण, प्रेम, भगवत ,महेश कुमार, मदन, चेतराम, ग्यारवी लाल, रामभरोस, बंसीलाल, रमेश कुमार, लीला किशन, सुनील, मांगीलाल, बहादुर सिंह, बद्रीलाल, हेमराज, रमेश, चेतन, विजय सिंह, गेंदालाल, गोविंद प्रसाद, राजू मुरलीधर, देवराज, रामचरण, कमल सिंह, खुशीलाल, दिलीप, जितेन, बलदेव, जगदीश, देव सिंह, भैयालाल, लल्लू लाल, देव सिंह, बाबूलाल, माखन सिंह, मूलचंद, सूरज, चुन्नीलाल, लखनलाल, रूपसिंह, राधे श्याम, नारायण, विष्णु, चुन्नीलाल, लखनलाल, जितेन आदि सैकड़ों कोटवार शामिल रहे।