अब सीहोर में मिली नूपुर शर्मा के समर्थक को जान से मारने की धमकी!

पुलिस ने किया 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सीहोर। बहुचर्चित नूपुर शर्मा के मामले में अब सीहोर में भी एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
देशभर की चर्चाओं के केंद्र में चल रहे नूपुर शर्मा के मामले में अब सीहोर भी शामिल होे गया है। दरअसल सीहोेर में भी एक मामला सामने आया है, जिसमें नूपुर शर्मा के समर्थन में पोेस्ट करने पर एक युवक को जानेे सेे मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें मिली शिकायत के अनुसार 5 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। सीहोर के गणेश मंदिर निवासी रोहित सालवी ने बताया कि 11 जून को उसने आई सपोर्ट नूपुर शर्मा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसके बाद कुछ लोग उसके घर पर उसके साथ मारपीट करने आए। उन लोगों ने पड़ोसी को रोहित समझकर उसे गाली और धमकी दी। जब रोहित घर आया तब उसके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोग उसे मारने आए थे।
इसलिए की पुलिस को शिकायत-
रोहित कोे फिर से लोग डरानेे-धमकाने लगेे, इससे आहत होेकर रोहित द्वारा इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की गई। थाना कोतवाली ने मामले की विवेचना की और आरोपियों की पहचान की। इसके बाद कस्बा निवासी साहिल एवं चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई कर सकती है।
लगातार हो रहे हैं हमले-
नूपुर शर्मा केे मामले में देशभर में कई घटनाएं हुईं हैैं। पहले महाराष्ट्र के रत्नागिरी और राजस्थान के उदयपुर में इस तरह के मामले में तालीबानी हत्या हो चुकी है। इसलिए पुलिस भी इस मामले में कोेई लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इस मामले को लेकर सीहोर के कोेतवाली थाना प्रभारी से चर्चा करनी चाही, लेकिन बात नहीं होे सकी।

Exit mobile version