
सीहोर। बोर्ड परीक्षा से पहले सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के शिक्षकों की मोटीवेशनल क्लास लगाकर उन्हें बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले कलेक्टर सीहोर जिले के स्कूलों को स्मार्ट बनाने की दिशा में भी शिक्षकों को प्रेरित कर चुके हैं। उनकी प्रेरणा के बाद जिले के कई स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी शुरू हो गई है। अब कलेक्टर ने शिक्षकों को बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई है कि बेहतर परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी। इसके लिए सभी अपने-अपने स्कूलों के परीक्षा परिणाम को लेकर बेहतर तैयारियां करें।