रेहटी। मां नर्मदा के परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में साधु-संत सहित आमजन भी जाते हैं। नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए जहां कई स्थानों पर निःशुल्क भोजन, रहने की व्यवस्थाएं हैं तो वहीं कई ऐसे भी स्थान थे, जहां पर ये सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं। अब नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए मां रेवा तट रेऊगांव में भी बेहतर सेवा देने के लिए नवनिर्मित सेवा सदन का निर्माण कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए महर्षि उत्तम स्वामी संस्थान सलकनपुर के प्रमुख एवं आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता तपन भौमिक ने बताया कि गत दिवस महर्षि उत्तम स्वामी संस्थान द्वारा नवनिर्मित सेवा सदन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत, उद्योगपति सहित आमजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामीजी, मां कनकेश्वरी देवी, महामंडलेश्वर रामगोपाल छोटे सरकार, संघ के वरिष्ठ सुरेश सोनी, उद्योगपतियों में सुधीर अग्रवाल, रोहन मनिहार सहित अन्य लोग शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रांगण में निर्मित देवी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई एवं यज्ञ का भी आयोजन किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत तपन भौमिक, नारायण सिंह अध्यापक द्वारा किया गया।
मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाना होगा: मां कनकेश्वरी देवी
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मां कनकेश्वरी देवी ने कहा कि नर्मदा तटों पर बसे लोगों को मां नर्मदा को प्रदूषण से बचाना होगा और जीवनदायिनी मां रेवा को इससे मुक्ति दिलाने में यहां के निवासियों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य को परमार्थ से जुड़ना चाहिए और जो व्यक्ति परमार्थ सेवा में लगा रहेगा ईश्वर उसका फल अवश्य देगा।
मां नर्मदा भगवान शंकर के तीसरे अश्रु से गिरी: महर्षि उत्तम स्वामी
महर्षि उत्तम स्वामी ने अपने संबोधन ने कहा कि मां नर्मदा भगवान शंकर की तीसरी अश्रु से गिरी हुई धारा है। उनके बारे में अनेक कथाएं भी प्रचलित हैं, जिसमें यह कहा गया कि गंगा एवं जमुना ने भगवान से पास पहुंचकर कहा कि हम लोगों के पाप धोते-धोते मैली हो गई हैं। इसके बाद भगवान ने वरदान दिया कि तुम मां नर्मदा में जाकर स्नान करो, तुम्हारे सारे पाप धुल जाएंगे। ऐसी है मां नर्मदा, जो सभी पापों से मुक्ति दिलाती है। मां नर्मदा के दर्शन मात्र से ही मनुष्य पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि नर्मदा पथ के परिक्रमावासियों के लिए ठहरने, भोजन एवं चिकित्सा की सुविधा के लिए सेवा सदन की शुरूआत की है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए यहां पर एम्बुलेंस भी सौंपी है, जो परिक्रमावासियों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल भी पहुंचाएगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने भी पहुंचकर साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।