पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में देवकरण पहलवान मित्र मंडल ने किया नवगठित अध्यक्ष आष्टा-पार्वती प्रेस क्लब एवं सदस्यों का सम्मान

आष्टा। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देवकरण पहलवान मित्र मंडल द्वारा पत्रकारों का सम्मान किया गया। आयोजन बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इसमें आष्टा-पार्वती प्रेस क्लब के नवगठित अध्यक्ष प्रवेश शर्मा का अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया, वहीं प्रेस क्लब के सभी वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह कुशवाह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक सोनी, मारुति संध्या बजाज, सहकोषाध्यक्ष संगीता शुक्ला, समता जैन वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस दौरान देवकरण पहलवान द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि वर्तमान में प्रदेश एवं देश में भाजपा सरकार है और सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं सभी वर्गों के लिए लागू की गई हैं। उक्त योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार आम लोगों तक पहुंचाया जाए और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारगण भी समय-समय पर अपनी कलम के माध्यम से चल रही योजनाओं के बारे में जहां एक और लिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कमियों को भी उजागर करने में भी निष्पक्ष रूप से अपनी बात कहते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी पत्रकारों का एवं भाजपा नेताओें, कार्यकर्ताओं का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता, अनिल मालवीय, विक्रम ठाकुर, पंकज जैन, कृष्णा वर्मा, महेश मेवाड़ा, नवीन शर्मा, संजय वर्मा, राज बोराणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजय जोशी द्वारा किया गया।

Exit mobile version