मकर संक्रांति के अवसर पर बरखेड़ा स्थित प्रेम मंदिर में होगी भजन संध्या एवं रात्रि जागरण

रेहटी। तहसील के ग्राम बरखेड़ा में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रेम मंदिर में भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा। इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित जितेंद्र शास्त्री द्वारा 13 जनवरी को शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक हरि कथा सत्संग नाम संकीर्तन भी किया जाएगा। इसके बाद भजन संध्या रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें प्रसिद्ध शिव ज्योति सरगम मंडल तिलाड़िया, महावीर मंडल सोयत एवं महावीर मंडल सरला मांझी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान तारा मंडल बरखेड़ा एवं शारदा मंडल बरखेड़ा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। अगले दिन 14 जनवरी को यहां पर भंडारे का आयोजन भी रखा गया है, जिसमें क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है। ग्राम बरखेड़ा में प्रेम मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसकी द्वितीय वर्षगांठ है। इसको लेकर यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की है।